
शिमला, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारी बारिश से तबाह हुए मंडी जिले के प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने राहत अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को बताया कि भाजपा राज्य के सभी जिलों से राशन किटें एकत्र करेगी और अगले 48 घंटों में एक हजार किटें मंडी जिले के प्रभावित क्षेत्रों को भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि मंडी जिले के सिराज, करसोग, नाचन और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जान-माल, सड़क, बिजली और पानी की आपूर्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। सिराज क्षेत्र में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा को लेकर भाजपा बेहद चिंतित है और पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक राशन किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 2 किलो दाल, आवश्यक मसाले और मोमबत्तियां शामिल होंगी। यह किटें इस तरह तैयार की जा रही हैं कि एक परिवार की तत्काल जरूरतों को पूरा किया जा सके। बिंदल ने उम्मीद जताई कि आज शाम से ही राहत सामग्री से भरी गाड़ियां प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना हो जाएंगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि कल भाजपा के नेता सिराज, नाचन और करसोग क्षेत्रों का दौरा करेंगे और अलग-अलग स्थानों पर जाकर नुकसान का आंकलन करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि इस त्रासदी की घड़ी में हिमाचल का हर नागरिक प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा रहे।
बिंदल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में त्रासदी हुई है, वे हमारे अपने परिवारों जैसे हैं। पूरा हिमाचल इस कठिन समय में उनके साथ है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
