Uttar Pradesh

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम करेगी भाजपा

लखनऊ, 05 जुलाई (हि स)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों और अभियान के संदर्भ में व्यापक स्तर पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन किया। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने किया ।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को राष्ट्रप्रथम की भावना को सर्वाेपरि रखते हुए राष्ट्रसेवा व जनसेवा के लिए समर्पण के भाव के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा पार्टी ने जो भी कार्यक्रम और अभियान तय किए है उन्हें हम सफल बनाने के लिए हम सबको संगठन की योजनानुसार कार्य करना है।प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि कल 06 जुलाई को प्रदेश में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने है । जबकि 9 जुलाई को पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का बड़ा अभियान चलाने के संदर्भ चर्चा की। उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता आमजनमानस को साथ लेकर वृक्षारोपण करे। पार्टी कार्यकर्ता 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर धर्माचार्यों, साधु संतों, गुरुजनों, कथा वाचकों सहित को सम्मानित करेंगे। प्रदेश महामंत्री संगठन ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top