
देवरिया, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजयुमो की आवश्यक बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कुल 17 प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पिछले रक्तदान अभियानों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिसके कारण इस अभियान में जिला प्रथम स्थान पर रहा है। इस बार भी हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए।
अभियान के जिला संयोजक अजय कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित में कार्य करने वाली पार्टी है जिसमें ऊर्जावान युवाओं की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान के साथ ही साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री का लाइव सम्बोधन भी सुनना है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीण प्रताप मल्ल ने कहा कि इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक युवा भाग लेंगे तथा जो भी रक्तदान करेगा उसको या उसके परिवार को जब भी रक्त की आवश्यकता होगी तो युवा मोर्चा उसे रक्त उपलब्ध कराएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, अभिषेक राय अंकुर, मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, दिलीप सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, शिवम् गुप्ता, राहुल कुमार, तेज प्रताप गुप्ता, हृषिकेश पाण्डेय, अंकित मणि त्रिपाठी, आशुतोष जायसवाल, शैलेश यादव, विकास सिंह, शिवेंद्र गिरि, शैलेश सहाय, चन्दन गिरि, राहुल सिंह, यशवंत शाही आदि लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
