Uttar Pradesh

वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी:अवधेश प्रसाद

अयोध्या सांसद

—समाजवादी पार्टी के सासंद का आरोप,मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट की चोरी नही डकैती हुई

वाराणसी,15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वोट चोरी को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में वोट की चोरी नहीं बल्कि डकैती हुई है। वोट चोरी की शुरुआत ही मिल्कीपुर से हुई थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके बेटे को प्रत्याशी बनाया, लेकिन सरकार ने वोट चोरी नहीं बल्‍क‍ि डकैती कर हरा दिया।

पितृपक्ष के मातृनवमी के दिन वाराणसी के पिशाचमोचन कुंड पर श्राद्ध कर्म के लिए आए अयोध्या सांसद ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का जनाधार खत्म हो गया है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी। एक सवाल के जवाब में सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में मिली जीत राम जी की कृपा है। कुछ लोग कहते थे कि हम राम को लाए हैं और राम हमें ले आए। संत रामभद्राचार्य के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने संत के बयान की निंदा की। चुनाव की प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष बनाने पर जोर देते हुए सांसद ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा । किसी भी प्रकार की धांधली को रोकने के लिए सियासी दलों को सजग रहना होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीति विकास और समृद्धि की रही है। आने वाले चुनावों में पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा और फिर से पार्टी सत्ता में आएगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top