Uttar Pradesh

वाराणसी में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करेगी भाजपा, केन्द्रीय मंत्री सी.आर.पाटिल होंगे मुख्य अतिथि

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि (फोटो)

वाराणसी, 10 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होटल डी पेरिस में आगामी 13 अक्टूबर को करीब दो हजार बूथाें के अध्यक्षों का सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में सूचीबद्ध 116 बूथ अध्यक्षों का सम्मान भी होगा। भाजपा महानगर की ओर से आयोजित वाराणसी लोकसभा के बूथ अध्यक्षों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल होंगे।

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने (Udaipur Kiran) को बताया कि सभी बूथ अध्यक्षों के लिए पहचान पत्र जो वाटरप्रूफ कार्ड के रूप में होगा, उसे फीता के साथ दिया जाएगा। एक-एक वोट के लिए बूथ पर डटकर खड़े रहने वाले बूथ अध्यक्षों में से 70 प्रतिशत बूथ मैनजमेंट करने वाले बूथ अध्यक्षों की सूची बन रही है। जिसे मंच पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सम्मानित करेंगे। भाजपा महानगर के पदाधिकारियों को समारोह में तमाम कार्यों को सौंपा गया है।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top