
झांसी, 25 जून (Udaipur Kiran) । बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आपातकाल -लोकतंत्र की सबसे काली रात विषय पर होने वाली मॉक पार्लियामनेट के संबन्ध मे प्रेस वार्ता भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिववीर भदौरिया ने पत्रकारों को बताया कि युवा मोर्चा संविधान के काले अध्याय इमरजेंन्सी के दुर्भाग्यपूर्ण 50 वर्ष पूर्ण होने पर एक मॉक पार्लियामेंट का आयोजन देश भर मे कर रहा है। जिसमे प्रतिभागी संविधान की उस काली रात 25 जून 1975 आपातकाल के ऊपर अपने विचारों को रखेंगे। जिससे उस विषय पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रत्येक देशवासी को हो।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम मे झाँसी महानगर में 27 जून 2025 को सुबह 10 बजे से यह मॉक पार्लियामेंट का कार्यक्रम चार सत्रों में सपन्न होगा। उद्घाटन एवं समापन सत्र में भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। जबकि दो सत्र मॉक पार्लियामेंट के ही रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय मंत्री बी. एल.वर्मा , स्पीकर के रूप मे पूर्व केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा,एवं डिप्टी स्पीकर के रूप में बाँदा चित्रकूट के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र में झांसी व कानपुर को ही केन्द्र बनाया गया है। झांसी केन्द्र पर आठ जिलों के करीब 15-15 अभ्यर्थी शामिल होकर आपातकाल के पक्ष व विपक्ष की बात रखेंगे। उनकी रुचि के हिसाब से उन्हें दो अलग-अलग समूहों में संसद की तरह बिठाया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रतिभागी और भाजपा के जनप्रतिनिधि ,कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन,रवि राजपूत ,चेतन ओझा आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
