हमीरपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने शुक्रवार काे बताया कि आजादी के 79वें वर्ष के उपलक्ष्य में जिलेभर में हर घर तिरंगा – तिरंगा यात्रा अभियान 10 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की आतंकवाद-रोधी सफलता का जश्न मनाना है। सभी मंडलों को कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा भेज दी गई है।
10 से 14 अगस्त तक जिले के प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी जिनमें युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की इकाइयां सक्रिय भागीदारी करेंगी। वहीं 13 से 15 अगस्त तक भाजपा कार्यकर्ता हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना सुनिश्चित करेंगे।
14 अगस्त को टाउन भराड़ी (भोरंज) में आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा।
राकेश ठाकुर ने अभियान के लिए मंडल-स्तरीय प्रभारियों के नाम भी घोषित किए और कहा कि यह अभियान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि और देश की संप्रभुता व एकता का प्रतीक है।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
