Haryana

जीएसटी रिफार्म पर जागरूकता अभियान चलाएगी भाजपा

-किरण चौधरी की अगुवाई में बनी कमेटी

चंडीगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने नेक्स्ट-जन जीएसटी रिफार्म’ के लिए प्रदेश स्तरीय समिति का गठन कर दिया है। भाजपा का दावा है कि यह समिति प्रदेशभर में जीएसटी सुधारों पर जागरूकता फैलाएगी और लोगों को बताएगी कि केंद्र सरकार की टैक्स नीतियों से कैसे गरीब और आम वर्ग को सीधी राहत मिली है।

भाजपा ने समिति में संतुलन साधने की कोशिश की है।गुरुवार काे जारी किए गए पत्र के अनुसार, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को कमेटी में प्रमुख चेहरा बनाया गया है। यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा को शामिल कर व्यापारिक वर्ग तक संदेश देने की कोशिश की गई है। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल और पूर्व मंत्री असीम गोयल को जोड़कर अनुभव और विश्वसनीयता को तरजीह दी गई है। पूर्व प्रदेश सचिव जवाहर सैनी और सीए सेल संयोजक नितिन बंसल को भी जगह देकर संगठन और प्रोफेशनल तबके को साधा है।

भाजपा अध्यक्ष बड़ौली का कहना है कि समिति आने वाले दिनों में जिला स्तर तक कार्यक्रम करेगी और व्यापारी, किसान व आम जनता को बताएगी कि जीएसटी रिफार्म से उनकी जेब कैसे हल्की नहीं बल्कि भारी हो रही है। समिति आने वाले दिनों में हर जिले में कार्यशालाएं, व्यापारी सम्मेलन और जनसंवाद कार्यक्रम करेगी। पार्टी का फोकस यह साबित करने पर होगा कि भाजपा सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए नहीं, बल्कि छोटे दुकानदारों, किसानों और गरीब परिवारों के लिए भी राहत लेकर आई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top