RAJASTHAN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से भाजपा मनाएगी ''सेवा पखवाड़ा'': संतोष अहलावत

जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन करेगी। इस अवसर पर प्रदेशभर में विविध सेवा, सामाजिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। सेवा पखवाड़े के सुचारु संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन लिए प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 11 सितम्बर को भाजपा प्रदेश कार्यालय, जयपुर में किया जाएगा। कार्यशाला में भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति रहेगी। सेवा पखवाड़े की तैयारियों को लेकर प्रदेश स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अपूर्वा सिंह, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ सहित सोशल मीडिया, आईटी और अन्य समिति पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण, जन जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न जनहितैषी गतिविधियों का संचालन सभी मंडलों एवं जिलों में किया जाएगा। भाजपा सेवा, संगठन और समर्पण की भावना से प्रेरित होकर इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान, वोकल फॉर लोकल का प्रचार, प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित 5 महानगरों में मोदी विकास मैराथन, पंडित दीनदयाल जयंती 25 सितंबर को बूथों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान 2 अक्टूबर को गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top