शिमला, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता मिलकर विभिन्न सेवा गतिविधियों को अंजाम देंगे। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को दी।
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर, जो भगवान विश्वकर्मा जयंती का दिन भी है, प्रदेशभर में सेवा पखवाड़े की शुरुआत होगी। इस दिन 17 अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 17 से 25 सितंबर तक कई और ब्लड डोनेशन कैंप, स्वच्छता अभियान और डोनर्स की सूची तैयार करने जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।
डॉ. बिंदल ने बताया कि 25 सितंबर को जनसंघ संस्थापक और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रदेश के 8,000 पोलिंग बूथों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। इस दिन पेड़ लगाने और स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने गरीब कल्याण को ईश्वर की सेवा माना और भाजपा उसी मार्ग पर चलते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा को प्राथमिकता देती है।
उन्होंने बताया कि 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में ‘स्वदेशी अभियान’ चलाया जाएगा। इसके तहत स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को बढ़ावा दिया जाएगा। बुनकरों, कुम्हारों और छोटे उद्यमियों द्वारा बनाए गए सामान की खरीद को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को आगे बढ़ाने की दिशा में होगा।
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सेवा पखवाड़े का समापन होगा। इस दिन भी स्वच्छता, सेवा और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डॉ. बिंदल ने कहा कि भाजपा के लिए यह सेवा पखवाड़ा केवल आयोजन भर नहीं, बल्कि समाज के गरीब, जरूरतमंद और मेहनतकश लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक प्रयास है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
