HEADLINES

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा मनाएगी ‘सेवा पखवाड़ा’

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
प्रेसवार्ता करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और महासचिव सुनील बंसल

नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, मैराथन का आयोजन होगा।

भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा की ओर से ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस है, उन्होंने भारत की राजनीति में सेवा, स्वच्छता जैसे मौलिक विषयों को सबके सामने स्थापित कर पूरे देश को स्वच्छता का महामंत्र दिया है।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन रहा है कि राजनीति भी सेवा का माध्यम है इसलिए परंपरागत आलोचना से दूर आम लोगों के जीवन के दुखों को दूर करना, सरकार की नीतियों के माध्यम से गरीब कल्याण योजनाओं को नीचे तक लेकर जाना, गवर्नेंस में टेक्नोलॉजी के इंटरवेंशन से पारदर्शिता के पैमानों को स्थापित करना, ये उनके नेतृत्व में हमने देखा है।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर के सभी जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। ये शिविर केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी और जिलों में प्रबुद्ध लोगों की गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान और संवाद आयोजित किए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए सहयोगी उपकरण वितरण किए जाएंगे। 21 सितंबर को सुबह देशभर में 75 शहरों में एकसाथ मोदी विकास मैराथन आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही 21-25 सितंबर तक देशभर में सांसदों का खेल पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top