
रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि भाजपा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करे। उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं को बरगला रही है। पांडेय ने कहा कि झामुमो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों और अदालत को अपना काम करने दे, न कि लगातार गुमराह करने का प्रयास करे। उन्होंने जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को लेकर दिए गए भाजपा के बयान को सस्ती राजनीतिक हथकंडा बताया।
उन्होंने कहा कि भाजपा को हर मुद्दे में साजिश नजर आती है, क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है। बाबूलाल मरांडी बार-बार झूठ बोलकर युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं, जबकि हेमंत सरकार ने सीजीएल प्रकरण में शुरुआत से ही पारदर्शी जांच सुनिश्चित की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेता यह भूल जाते हैं कि उनकी ही सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं में घोटाले हुए, तब वे चुप्पी साधे बैठे रहे। हेमंत सोरेन सरकार ने नकल रोकने के लिए कठोर कानून बनाया, जिसका भाजपा ने सदन में विरोध किया था। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को बाधित करने के पीछे भी एक खास राजनीतिक दल की साज़िश उजागर हो चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
