Jharkhand

हर सरकारी योजना में घोटाला देखती है भाजपा : विनोद

विनोद पांडेय की फाइल फोटो

रांची, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बाबूलाल मरांडी के सीआईडी पर दिए बयान को भ्रामक और राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताया हैै। उन्होंने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा हर सरकारी योजना में साजिश और घोटाले देखती है, क्योंकि उसका खुद का अतीत ऐसे कारनामों से भरा है।

पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जांच एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता दी है और भाजपा को यही बात नागवार गुजर रही है। उन्होंने कहा कि अब तंत्र भाजपा के इशारों पर नहीं चलता, इसलिए वे बेचैन हैं।

कोचिंग योजना को लेकर लगाए गए आरोपों को भी उन्होंने खारिज किया और कहा कि टेंडर प्रक्रिया पारदर्शी है, अभी कोई चयन नहीं हुआ है। भाजपा को आदिवासी, पिछड़े और जरूरतमंद छात्रों के भविष्य से क्यों आपत्ति है, यह पार्टी स्पष्ट करे।

आतंकी नेटवर्क के मुद्दे पर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गंभीर विषय है, लेकिन भाजपा इसे भी सियासी लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top