
देहरादून, 28 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनावों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री एवं पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा को उत्तराखंड के लिए केंद्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।
भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास ने जानकारी दी कि अब तक प्रदेश में बूथ, मंडल और जिलाध्यक्षों का चयन प्रक्रिया पूरी होगी गई है। लिहाजा दिल्ली से आने वाले केंद्रीय चुनाव अधिकारी मल्होत्रा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के लिए निर्धारित 8 सदस्यों के नामों की चयन प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे।
उन्होंने बताया कि केंदीय चुनाव अधिकारी की सहमति से शीघ्र अध्यक्ष पद के लिए नामांकन एवं अन्य तमाम प्रक्रिया के लिए तिथियों की घोषणा की जाएगी और 1 जुलाई तक नए प्रदेशाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
——-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
