Madhya Pradesh

एनएसयूआई नेता साइबर फ्रॉड में  गिरफ्तार, भोपाल से खाते खुलवाता था, बीजेपी ने कसा तंज

एनएसयूआई नेता साइबर फ्रॉड में  गिरफ्तार

भोपाल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के एक छात्र और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार का नाम प्रमुखता से जुड़ गया है। अमन पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के 250 से अधिक खाते खुलवाए, जिनका इस्तेमाल करीब 3 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन-देन के लिए किया गया।

ये खाते अमन ने भोपाल में पढ़ाई के दौरान खोले थे। इस पूरे नेटवर्क के तार पाकिस्तान तक जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा, बिहार में इस नेटवर्क का नेतृत्व राजपुर पटखौलिया पंचायत के सरपंच मोहन दास का बेटा विशाल कुमार कर रहा था। यह खुलासा बिहार के मोतिहारी में हुई पुलिस की कार्रवाई के बाद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल भी जब्त किए हैं। अमन कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में एमसीयू में मास कम्युनिकेशन के थर्ड ईयर का छात्र है। यह मामला न केवल साइबर क्राइम की गहराई को उजागर करता है, बल्कि छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों की छवि पर भी सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कसा तंज

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्हाेंने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर कहा-कांग्रेस का हाथ फिर देश विरोधी ताकतों के साथ। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है।

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एनएसयूआई इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अमन कुमार पाकिस्तान से संचालित साइबर फ्रॉड गिरोह के साथ मिलकर सैकड़ों भारतीय नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करता रहा।

बिहार पुलिस को उसके मोबाइल से पाकिस्तानी जालसाजों से गहरे संबंधों के पुख्ता सबूत मिले हैं।

सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में अमन कुमार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ नजर आ रहा है।

❓तो क्या यही है कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र?

❓क्या यही कारण है कि कांग्रेस बार-बार भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसी वीरतापूर्ण कार्रवाइयों पर सवाल उठाती है?

❓क्या पाकिस्तानपरस्ती और देश विरोध कांग्रेस की राजनीति का नया आधार बन चुका है?

मध्यप्रदेश और देश की जनता अब कांग्रेस की हकीकत पहचान चुकी है—

कांग्रेस का हाथ बार-बार देशविरोधी ताकतों के साथ पकड़ा जा रहा है!

एनएसयूआई उपाध्यक्ष ने कहा: हमें फ्राॅड की जानकारी नहीं एनएसयूआई के उपाध्यक्ष अमन पठान का कहना है कि, अमन कुमार को एमसीयू यूनिट में अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन वह सक्रिय नहीं था। इसलिए हमने उसे पद से हटा दिया। हमें फ्रॉड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। यह खुलासा छात्र राजनीति को शर्मसार करने वाला है। एमसीयू प्रशासन ने भी बयान जारी कर कहा कि मामले की जांच की जा रही है, और अगर अमन दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी। अमन वर्तमान में फरार है, और भोपाल पुलिस ने उसकी तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top