Jharkhand

भाजपा ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर निकाली आक्रोश रैली

प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य

गोड्डा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को महागामा में प्रखंड स्तरीय आक्रोश रैली निकाली गई। आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और बच्चों ने हाथों में तख्तियां-बैनर लेकर रैली में हिस्सा लिया।

रैली भाजपा कार्यालय से निकलकर बसुआ चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हमें न्याय दो, सूर्या हांसदा अमर रहें, दोषियों को सजा दो, हमें मुक्त शिक्षा दो जैसे नारे लगाए।

जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि हेमंत सरकार के इशारे पर फर्जी एनकाउंटर और आदिवासी रैयतों की जमीन छीनने की साज़िश के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन बीडीओ की अनुपस्थिति में कर्मी को सौंपा गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने किया, जबकि मंच संचालन लालबहादुर सिंह ने किया।

मौके पर जिला महामंत्री मुरारी चौबे, उपाध्यक्ष अजय शाह, पूर्व एसटी मोर्चा अध्यक्ष प्रबोध सोरेन, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष पप्पू ठाकुर, सोशल मीडिया प्रभारी बृजेश मंडल, सह प्रभारी अभिषेक मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता और बच्चे उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top