

रामगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा के रामगढ़ कैंट मंडल कमेटी की ओर से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई।
प्रखंड कार्यालय से सुभाष चौक तक निकाली गई इस यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के विजयोत्सव की कहानी भी लोगों को बताई। स्वतंत्रता दिवस से पहले निकल गई तिरंगा यात्रा को पार्टी नेताओं ने विजयोत्सव और गौरवगान का सत्र बताया। नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा में देशभक्ति और हर्षोल्लास साफ झलकता दिखाई दिया। सुभाष चौक पर पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के की ओर से लिए गए निर्णयों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व, सेना का शौर्य और पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरीके से सफल रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत समृद्ध और शक्तिशाली के साथ आत्मनिर्भर बनता जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कुण्टू बाबू, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, महामंत्री विजय जायसवाल, कार्यक्रम प्रभारी संजीव बाबला, प्रो संजय प्रसाद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, ओबीसी मोर्चा हजारीबाग के प्रभारी दीपक सोनकर सहित कई लोग शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
