Uttrakhand

सुरेश राठौर को तत्काल निष्कासित करे भाजपा: राध्वी रेणूका

पत्रकारों से वार्ता करते हुए

-चेतावनी: रविदासाचार्य पद नाम का प्रयोग करने पर की जाएगी कानूनी कार्यवाही

हरिद्वार, 28 जून (Udaipur Kiran) । संत रविदास की शिक्षाओं और परंपरा से जुड़े संत समाज व रविदास समुदाय के लोगों ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कथित आचरण को लेकर रोष व्यक्त किया है।

प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए गंगोत्री धाम की साध्वी रेणुका ने कहा कि सुरेश राठौर द्वारा अपने नाम के साथ रविदासाचार्य तथा महामंडलेश्वर जैसे पद नामों का प्रयोग निंदनीय है। संत समाज को चाहिए की ऐसे व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करे। साथ ही यूसीसी के उल्लंघन मामले में कानूनी कार्यवाही की जाए तथा भाजपा सुरेश राठौर को तत्काल पार्टी से निष्कासित करे।

साध्वी रेणुका ने आरोप लगाया कि सुरेश राठौर के असामाजिक व्यवहार और अमर्यादित कृत्यों से संत रविदास की परंपरा और भारतीय संस्कृति का घोर अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि संत समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सुरेश राठौर अपने नाम के साथ रविदासाचार्य’ शब्द का प्रयोग तत्काल बंद करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ सामाजिक बहिष्कार की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।

साध्वी ने दावा किया कि सुरेश राठौर को महामण्डलेश्वर की उपाधि कभी नहीं दी गई और यदि वह इस पद का दुरुपयोग जारी रखते हैं, तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

साध्वी रेणुका ने बताया कि सुरेश राठौर पर दो विवाह करने का आरोप है, जो उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, ताकि यूसीसी का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

रविदास मिशन से जुड़े मेहरचंद दास ने सुरेश राठौर के आचरण को घिनौना और अक्षम्य बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सुरेश राठौर ने संत समाज से जुड़े लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर उत्पीड़न किया है। संत मेहरचंद ने कहा कि यदि सुरेश राठौर ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो संत समाज उनका पूर्ण सामाजिक बहिष्कार करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top