
— आगामी 02 अगस्त को बनौली कालिका धाम में होगी विशाल
जनसभा, जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बढ़ी सक्रियता
वाराणसी,23 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 02 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बनौली (कालिका धाम) में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के अगुवाई में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। जनसभा को ऐतिहासिक रूप देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियों पर नजर रखने के साथ बैठक भी शुरू कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों को परखने के लिए शहर में आएंगे। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में पार्टी ने 50 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए जिले की सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, समर्थकों एवं वरिष्ठ नेताओं के दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे सुनियोजित ढंग से कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें।
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार जनसभा को लेकर आम जनमानस में उत्साह का माहौल है। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिससे वाराणसी के विकास को और अधिक गति मिलेगी। उधर, कालिका धाम डिग्री कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए हेलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया। एडिशनल पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने मंगलवार शाम को अफसरों के साथ सेवापुरी के बनौली (कालिका धाम) में प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अफसरों के साथ वीआईपी पार्किंग और विधानसभावार लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था का खाका तैयार किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सिरिहरा से कालिका धाम मार्ग बंद रखा जाएगा। आमजन और वीआईपी सभास्थल तक कैसे पहुंचेंगे, इस पर भी विमर्श के बाद तय हुआ कि रघुनाथपुर गांव के पूर्वी हिस्से में कैंट, उत्तरी, दक्षिणी, रोहनिया और सेवापुरी से आने वाले वाहन खड़े किए जाएंगे। जबकि कालिका धाम स्टेडियम और बगीचे में शिवपुर, अजगरा, और पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के वाहन रहेंगे। अधिकारी वर्ग के लिए घोसिला कंपोजिट विद्यालय के सामने और वीआइपी के लिए ब्लॉक मुख्यालय के सामने पार्किंग की व्यवस्था होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
