
गुवाहाटी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ऐसे समय में जब पूरा राज्य और देश हमारे महान सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन पर शोक मना रहा है, बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में आज परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस सामूहिक शोक के बीच भी, बीटीआर के लोगों ने इस अवसर पर बड़ी संख्या में घरों से निकलकर शांतिपूर्वक मतदान किया और यह दर्शाया कि लोकतंत्र के प्रति उनका सम्मान जुबीन गर्ग के प्रति उनकी श्रद्धा जितना ही गहरा है। ये बातें साेमवार काे असम प्रदेश भाजपा की ओर से जारी एक बयान में कही गयी है।
भाजपा ने कहा है कि अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इतनी गरिमा के साथ प्रयोग करके, बीटीआर के लोगों ने दिवंगत महान व्यक्ति को एक अनूठी श्रद्धांजलि अर्पित की है। असम प्रदेश भाजपा बीटीआर के लोगों के अनुकरणीय संयम और लोकतांत्रिक भावना के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार और प्रशंसा व्यक्त करती है। पार्टी का दृढ़ विश्वास है कि बीटीआर के लोगों द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति दिखाई गई जागरूकता और प्रतिबद्धता असम के सभी नागरिकों को प्रेरित करेगी।
भाजपा यह भी आशा करती है कि आने वाले दिनों में भी ये मूल्य बीटीआर और पूरे राज्य के लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बीटीआर में हुए परिषद चुनावों में, कुल 40 सीटों में से भाजपा ने 30 पर चुनाव लड़ा। इनमें उदालगुड़ी की 7, तामुलपुर और बाक्सा की 5-5, चिरांग की 4 और कोकराझार जिले की 9 सीटें शामिल थीं। सभी जिलों के पार्टी पर्यवेक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा और भाजपा को अधिकांश सीटों पर जीत का भरोसा है।
उल्लेखनीय है कि, बीटीआर के कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं और स्थानीय नागरिकों ने पाैधरोपण अभियान चलाकर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी, जो लोकतंत्र और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ चलने का एक दुर्लभ और प्रेरक उदाहरण है। भाजपा इस पहल को पूरे राज्य में अनुकरणीय मॉडल के रूप में सराहती है। पार्टी को विश्वास है कि बीटीआर के विकास और प्रगति के व्यापक हित में, जनता एक बार फिर भाजपा को परिषद में स्पष्ट और निर्णायक बहुमत प्रदान करेगी। ———————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
