HEADLINES

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं को लेकर ममता सरकार को घेरा

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिंसा की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंसक घटनाओं के मद्देनजर आज टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं, बल्कि तालिबानी मानसिकता वाली सरकार हो गया है। पिछले 24 घंटों तृणमूल कांग्रेस का एक और अर्थ बन चुका है। टी- ट्राइबल पर अत्याचार, एम – महिलाओं पर अत्याचार और सी – सिटीजन हुए पूरे लाचार।पूनावाला ने कहा कि एक तरफ जब इतनी बड़ी त्रासदी पश्चिम बंगाल को घेरे हुए है। दूसरी तरफ ममता बनर्जी आत्ममुग्ध तरीके से जश्न मना रही हैं और तृणमूल कांग्रेस वहां पर लोगों के साथ मारपीट कर रही है। पश्चिम बंगाल में खासकर नार्थ बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। अब तक 35 से अधिक लोगों की जान चली गई है और 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं। वहां जो ये आपदा आई है, उसके लिए टीएमसी सरकार की घूसखोरी पूरी तरह जिम्मेदार है। पिछले 24 घंटों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ वहां 3-3 जानलेवा हिंसा की घटनाएं हुई हैं, वो भी आदिवासी समाज से आने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ। आदिवासी सांसद खगेन मुर्मू को तो लहूलुहान कर दिया गया, उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। उनकी स्थिति इतनी बुरी है कि उनका सिर फट गया है, उनकी आंख जाते-जाते बची हैं और वे आईसीयू में भर्ती हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ममता सरकार में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को संस्थागत, सामान्य और वैध बना दिया गया है। कल्पना कीजिए कि कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति होगी जब एक सांसद और एक विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं। यह न भूलें कि 6 जनवरी 2024 को टीएमसी की भीड़ ने ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों पर भी हमला किया था।

————-

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top