
चंडीगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा है कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार या तो माफिया के विरूद्ध सख्ती दिखाए अन्यथा कुर्सी को छोड़ दे।
रविवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गीता की उपदेशस्थली हरियाणा को माफिया और क्राइम लैंड बना दिया गया है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाए कि सरकार के संरक्षण में माफिया को बढ़ावा मिल रहा है। प्रदेश के लोगों में आज बिगड़ी कानून व्यवस्था और लगातार बढ़ रहे अपराध की वजह से खौफ का माहौल है। व्यापारियों व राजनेताओं से ही नहीं बल्कि आम लोगों से भी फिरौती मांगी जा रही है। उन्हाेंने कहा कि कनाडा, दुबई व आस्ट्रेलिया सहित कई देशों से हरियाणा में गैंग को कंट्रोल कर रहे गैंगस्टरों के नाम का खुलासा करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई उत्तरी भारत के राज्यों की बैठक में खुद प्रदेश सरकार ने स्वीकार किया था कि हरियाणा में 80 गैंग एक्टिव हैं।
एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि अगर सरकार सख्ती से काम करे और बोल्ड फैसले ले तो पुलिस को कार्रवाई करने में जरा भी देरी नहीं लगेगी। एक डीएसपी के भाजपा नेता से माफी मांगने के वायरल हुए वीडियो को मुद्दा बनाते हुए उन्होंने कहा कि जब पुलिस के अधिकारियों से ही पब्लिक प्लेटफार्म पर भाजपा नेताओं से माफी मंगवाई जाएगी तो पुलिस का मनोबल गिरना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि हत्या, महिला विरुद्ध अपराध के अलावा अपहरण के मामले राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं। इस साल की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च की अवधि में राज्य से 4 हजार 137 लोग अगवा हुए हैं।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि इन सभी का अपहरण हुआ है। रोजाना 45 लोग लापता हो रहे हैं। अकेले करनाल जिले से इस अवधि में 872 लोग लापता हुए हैं। जनवरी-2025 से अभी तक के क्राइम आंकड़े मीडिया के सामने रखते हुए सुरजेवाला ने कहा कि जींद में 38 लोगों का मर्डर इस अवधि में हुआ है। फरीदाबाद में 41, गुरुग्राम में 38, पानीपत में 25, कैथल में 21, करनाल में 20, कुरुक्षेत्र में 18, यमुनानगर में 15 तथा सिरसा में 11 लोगों का मर्डर पिछले करीब सात महीनों में हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
