West Bengal

खानाकुल में बवाल, भाजपा समर्थकों पर तृणमूल नेता की पिटाई का आरोप

हुगली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हुगली जिले के खानाकुल में माड़ोखाना इलाके में तृणमूल कांग्रेस के अंचल उपाध्यक्ष बरुण मंडल की भाजपा समर्थकों ने कथित तौर पिटाई की है।

घटना शुक्रवार देर रात की है, जब बरुण मंडल बाजार से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में कथित तौर पर 8-10 लोगों ने उन्हें घेरकर लाठी, डंडे और घूंसे से हमला किया। तृणमूल नेताओं का आरोप है कि यह हमला भाजपा समर्थकों द्वारा किया गया।

घटना के बाद बरुण मंडल को पहले खानाकुल ग्रामीण अस्पताल और बाद में आरामबाग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल टीएमसी नेता ने बताया, “मैं घर जा रहा था, तभी कुछ लोग मुझे घेरकर मारने लगे। वे बार-बार कह रहे थे, तृणमूल करता है, इसे खत्म कर दो।’ मुझे बुरी तरह पीटा गया और धमकी दी गई कि मुझे पानी में फेंक देंगे।”

बरुण मंडल ने अपने ऊपर लगे महिला छेड़छाड़ के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उनका कहना है कि “राजनीतिक साजिश के तहत कुछ महिलाओं से झूठा बयान दिलवाया गया।”

दूसरी ओर, खानाकुल के भाजपा विधायक सुषांत घोष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया। उन्होंने शनिवार को कहा, “शुक्रवार शाम कुछ स्कूल छात्राएं केक खरीदकर लौट रही थीं। उसी दौरान बरुण मंडल और उनके समर्थक खाली मैदान के पास छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगे। परिणामस्वरूप उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा।”

इस पूरे प्रकरण को लेकर तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। खानाकुल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top