West Bengal

हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन, मूलभूत सुविधाओं और असंगठित श्रमिकों के वेतन की मांग

नगर पालिका में घुसते भाजपा नेता

हुगली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के हुगली सांगठनिक जिले की ओर से इलाके के निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को समय से वेतन देने की मांग पर मंगलवार को हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका में एक ज्ञापन सौंपा गया।

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिपुलपाती मोड़ से सुबह 11:30 बजे एक रैली निकाली और नगरपालिका के मुख्य द्वार पर पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। भाजपा कार्यकर्ता नगरपालिका के गेट पर धरने पर बैठ गए। इसी बीच भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल नगरपालिका के चेयरमैन से मिला और उन्हें अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद बाहर निकले भाजपा के प्रतिनिधियों गेट के सामने धरने पर बैठे असंगठित श्रमिकों को चॉकलेट देकर उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है और उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।

भाजपा के हुगली सांगठनिक जिला महासचिव सुरेश साव ने कहा कि हमने नगर निगम को समस्याओं के समाधान के लिए 72 घंटे का चेतावनी दिया है। अगर इस समय सीमा के भीतर समाधान नहीं हुआ, तो भाजपा और तेज आंदोलन करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top