HimachalPradesh

धूमल से मिले भाजपा प्रदेश सचिव सुमीत शर्मा, लिया आशीर्वाद

भविष्य के प्रयासों के लिए उनका आशीर्वाद लिया

हमीरपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश सचिव सुमीत शर्मा ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान सुमीत शर्मा ने पार्टी की वर्तमान गतिविधियों और संगठनात्मक प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि प्रो. धूमल हिमाचल प्रदेश के सबसे सम्मानित एवं सर्वमान्य नेताओं में से एक हैं और उनका मार्गदर्शन प्रदेश भाजपा के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रो. धूमल के संगठनात्मक अनुभव से भाजपा का वर्तमान नेतृत्व निरंतर सीख ले रहा है और पूरी निष्ठा से राज्य के हर गाँव और हर बूथ तक पार्टी का संदेश पहुंचाने का काम कर रहा है।

गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन मंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी प्रो. धूमल से भेंट कर चुके हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं।

पूर्व प्रदेश टीम में सचिव के पद पर कार्यरत रह चुके सुमीत शर्मा को मौजूदा नेतृत्व में पुनः प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। पार्टी ने उन्हें उनकी क्षमताओं को देखते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी सौंपी हैं। उन्हें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा और 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी अभियान का संसदीय प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इससे पहले वे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह-प्रभारी भी रह चुके हैं और क्षेत्र में पार्टी की पकड़ को मजबूत बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top