
देहरादून, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गैरसैंण में 19 अगस्त से मानसून सत्र आयोजित करने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने इसे जनभावनाओं का सम्मान और ग्रीष्मकालीन राजधानी में ढांचागत व व्यवस्थागत विकास का परिणाम बताया।
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य निर्माण के संघर्ष से लेकर उसके सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार हमारी सरकारें कार्य करती रही हैं। हमने जनसहभागिता से पृथक राज्य का निर्माण कराया और आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुसार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी हमने ही बनाया। आज तमाम विकास कार्यों से वहां की तस्वीर बदलने का काम भी हम लगातार कर रहे हैं। पहाड़ में हुए ढांचागत और व्यवस्थागत परिवर्तन का नतीजा है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी में हमारी सरकार वर्षाकाल में भी सत्र का आयोजन करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि जो लोग प्रदेश में और विशेषकर पहाड़ों में होने वाले चौमुखी विकास पर झूठे सवाल खड़े करते हैं, उनके लिए करारा जवाब है। मानसून सत्र के साथ गैरसैंण को लेकर वो सारा कुहासा भी धुल जाएगा जिसे गाहे बगाहे विपक्ष फैलाने की कोशिश करता रहता है।
—–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
