Jammu & Kashmir

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने अपने निवास पर लगाई संस्कृत नेम प्लेट, संस्कृत को घर-घर पहुंचाने का लिया संकल्प

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने अपने निवास पर लगाई संस्कृत नेम प्लेट, संस्कृत को घर-घर पहुंचाने का लिया संकल्प

जम्मू, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा मानी जाने वाली संस्कृत भाषा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर (ठठर), जम्मू-कश्मीर द्वारा एक अभिनव पहल “संस्कृत नेम प्लेट अभियान” प्रारंभ किया गया है। इस सांस्कृतिक अभियान का नेतृत्व संस्थान के अध्यक्ष, महंत रोहित शास्त्री कर रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत घरों के मुख्य द्वार पर संस्कृत भाषा में नेम प्लेट (नाम पट्टिका) लगाई जा रही है, जिससे देववाणी संस्कृत के प्रचार-प्रसार को बल मिले और सनातन संस्कृति का नवजागरण हो। संस्कृत भाषा का सार्वजनिक जीवन में प्रयोग बढ़े, यही इस पहल का प्रमुख उद्देश्य है।

इसी श्रृंखला की अगली कड़ी में आज 20 अगस्त, बुधवार को जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सत शर्मा जी के रिहाड़ी, जम्मू स्थित निवास पर एक भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत में नेम प्लेट स्थापित की गई। इस अवसर पर एक छोटा समारोह आयोजित हुआ, जिसमें श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के सदस्य,स्थानीय नागरिकों, संस्कृत प्रेमियों व समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा संस्कृत हमारी सभ्यता, संस्कृति और अध्यात्म की मूल भाषा है। श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा आरंभ किया गया यह संस्कृत नेम प्लेट अभियान एक अनुकरणीय कार्य है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ेगा। मैं इस पहल को पूर्ण समर्थन देता हूँ और सभी से आग्रह करता हूँ कि वे भी अपने-अपने घरों पर संस्कृत नामपट्टिका अवश्य लगवाएं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top