

मुरादाबाद, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड के देहरादून में चार दिन पूर्व आई प्राकृतिक आपदा के दौरान मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली के गांव मुडिया जैन के नौ लोगों की जान चली गई। शनिवार को परिवार से मिलने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार से मिलने वाली हर मदद परिवारों को दिलाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने देहरादून त्रासदी को दर्दनाक बताया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों के घर जाकर उनके हाल-चाल पूछा कहा कि आज हम सभी पार्टी के लोग पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आए हैं और आपके परिवार के प्रति संवेदना है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शासन प्रशासन को आदेश दिए हैं कि सरकार की जो भी योजनाओं का लाभ हो वह पीड़ित परिवारों को मिले।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
