RAJASTHAN

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ स्वच्छता अभियान से करेंगे सेवा पखवाड़े का शुभारंभ

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ स्वच्छता अभियान से करेंगे सेवा पखवाड़े का शुभारंभ

जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करेगी। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉक्टूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, विशेष योग्यजन एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान,वोकल फॉर लोकल का प्रचार, सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, मोदी विकास मैराथन, पंडित दीनदयाल जयंती एवं गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ 17 सितंबर को सुबह 7 से 8 बजे तक बड़ी चौपड़ के समीप हवामहल पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 8:15 बजे राठौड़ अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद प्रातः 9 बजे राठौड़ जवाहर कला केंद्र में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 17 से 25 सितंबर तक आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। प्रातः 12 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव अभिभाषण कार्यक्रम सुना जाएगा, जिसमें राठौड़ सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 1 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ वीकेआई एरिया में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होंगे और सेवा पखवाड़े के इस जनहितकारी अभियान का संदेश जन-जन तक पहुँचाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top