
नाहन, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने नाहन शहर के हिन्दूआश्रम में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर गणेश का आशीर्वाद भी लिया। डॉ. बिंदल ने गणेश उत्सव के आयोजन के लिए नव युवक मण्डल नाहन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मण्डल नाहन शहर का प्रतिष्ठित एवं सबसे पुराने सामाजिक-धार्मिक संगठनों में से एक है। नाहन में गणेश उत्सव का आयोजन नव युवक मण्डल नाहन द्वारा किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
