HimachalPradesh

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में लिया भाग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भाग लेते हुए

नाहन, 29 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को नाहन शहर में आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। रथ यात्रा का आयोजन पारंपरिक हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के वातावरण में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नाहन में पूरे उल्लास और भक्तिभाव से निकाली गई है। उन्होंने इस आयोजन में शामिल होने को अपने लिए सौभाग्य की बात बताया।

डॉ. बिंदल ने कहा, यह रथ यात्रा न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और समरसता का संचार होता है।

उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के पवित्र आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज में भाईचारे को मजबूत करें। साथ ही, उन्होंने रथ यात्रा के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और भगवान जगन्नाथ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top