

अयोध्या, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे और उन्होंने सपरिवार उन्होंने
हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला और श्री राम जन्मभूमि में राम लला का दर्शन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि अपनी आस्था परंपरा और संस्कृति को लेकर अपने विरासत के आधार पर आगे बढ़ना हैं। 2027 में भारतीय जनता पार्टी जन संगठन के माध्यम से जनता के बीच में है। देश की जनता ने 11 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री को देश की सेवा करने का अवसर दिया। आठ वर्ष से उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार में है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित। 11 वर्ष कार्यकाल का हमने घर-घर जाकर सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच में रखा है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच संवाद में है। हम चुनावी मोड़ में रहते हैं, हमारे संगठन का गठन है आखिरी चरण में,जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है।
इटावा की घटना पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस तरीके की घटनाएं दुखद हैं। जिस तरह से अखिलेश यादव ने इसका राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है वह समाज को बांटने वाली राजनीति है। यह समाजवादी पार्टी और विपक्ष का एजेंडा है। समाज को जाति के नाम पर और जातीय टकराव और तनाव पैदा करके राजनीति एजेंडा सेट करने का उनका एजेंडा है ।
प्रदेश की जनता विपक्ष और समाजवादी पार्टी के मनसूबे को समझ चुकी है । लोकतंत्र में जनता का निर्णय अंतिम होता है । कार्यकर्ता आधारित संगठन है हमने आपस में बातचीत करके कार्यों की समीक्षा की है । हम पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच में है लोकतंत्र में जनता का निर्णय अंतिम है । जनता का निर्णय स्वीकार करके हम आगे बढ़ेंगे।
कावड़ मार्ग पर दुकानों में नेम प्लेट लगाई जाने के दिग्विजय सिंह के बयान पर भी भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक व्यवस्था है हमें अपनी पहचान उजागर करके इस प्रकार के काम को करना चाहिए ।
सरकार है संकल्पित किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है ।
उन्होंने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दिया और कहा अखिलेश यादव दीर्घायु हों ऐसी हमारी पार्टी की और हमारी मनोकामना है।
उन्होंने नगर निगम महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
