मुंबई, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता नवनाथ बन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय सेना का अपमान करने के लिए शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
नवनाथ बन आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संजय राऊत ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में व्यक्तव्य देते हुए कहा है कि पहलगांव हमले के आतंकवादी जीवित हैं और इस ऑपरेशन को बीच में ही रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि संजय राऊत का यह व्यक्तव्य पाकिस्तानी सोच का नतीजा है। इससे उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी का अपमान किया है। संजय राऊत के इस व्यक्तव्य से जन भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए उनको तत्काल अपने व्यक्तव्य को वापस लेना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
