
कानपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 29 जून को अपने अपने बूथों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन करेंगे साथ ही संगोष्ठी कर डॉ मुखर्जी के जीवन परिचय और उनके संघर्षों के बारे में बताएंगे। यह बातें शुक्रवार को दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बूथों तक पौधे पहुंचाने के लिए शुक्रवार को मण्डल अध्यक्षों को पौधे वितरित करते हुए कही।
दक्षिण जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथों के अध्यक्ष अपनी अपनी बूथ कमेटी अन्य कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्रीय लोगों के साथ अपने-अपने निवास स्थान वाले बूथों पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। साथ ही मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपनी मां के नाम पर पौधा लगाएंगे और अपनी मां के साथ सेल्फी लेकर सरल ऐप पर अपलोड करेंगे। पार्टी के सभी 1162 बूथों पर दस-दस पौधे लगाएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, जसविंदर सिंह, वंदना गुप्ता, बिट्टू परिहार , दीपांकर मिश्रा, विनीत दुबे, दीपू पासवान, संजीव बेरी, प्रवीण मिश्रा, आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
