Uttar Pradesh

लोकतंत्र सेनानियों के जरिए युवा पीढ़ी तक आपातकाल की खौफनाक यादें पहुंचाएगी भाजपा : शिवराम सिंह

जानकारी देते बैठक में जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह

कानपुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा आपात काल की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर लोकतंत्र सेनानियों के जरिए नई पीढ़ी तक आपातकाल की खौफनाक यादें पहुंचाएगी। नई पीढ़ी को आपातकाल के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए विश्वविद्यालय के कैंपस, स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज में आपातकाल से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पार्टी कार्यालय में एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने आगामी 25 जून को आपातकाल की बरसी पर भाजपा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित बैठक के दौरान दी।

दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में लोकतंत्र सेनानियों को आमंत्रित कर उनको सम्मानित किया जाएगा। लोकतंत्र सेनानी अपनी आपबीती के साथ ही आपातकाल से जुड़ी अन्य यादें संस्मरण व जानकारियां साझा करेंगे। उन्होंने लोकतंत्र सेनानियों एवं वरिष्ठजनों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ने आपातकाल के बारे में सिर्फ सुना है उनको इमरजेंसी का सच बताना बहुत जरूरी है। पार्टी कार्यकर्ता,आम जनमानस के साथ साथ विशेष कर नई पीढ़ी को आपातकाल के नाम पर कांग्रेस शासन में लोकतंत्र को कुचलने की पूरी कहानी विस्तार से बताएं। आपातकाल पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में युवाओं की सर्वाधिक भागीदारी होनी चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी आपातकाल के काले अध्याय के बारे में जान सके।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी का आम जनमानस के साथ साथ युवाओं को जोड़ने पर फोकस रहेगा। भाजपा आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों के जरिए नई पीढ़ी तक आपातकाल की खौफनाक यादें पहुंचाएगी। भाजपा सन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा मानवाधिकारों का हनन कर लोकतंत्र की हत्या करने के काला अध्याय को आम लोगों तक पहुंचाएगी।

भाजपा दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 25 जून को पार्टी कार्यालय में आपातकाल के विभिन्न पहलुओं पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। संगोष्ठी में प्रोजेक्टर के माध्यम से आपातकाल पर आधारित टेलीफिल्म के द्वारा आपातकाल के दौरान की गई बर्बरता से लोगों को परिचित कराया जाएगा। जिलामंत्री अनुराग शुक्ला को संयोजक बना कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम में सांसद, महापौर, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, गणेश शुक्ला, विनोद मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, राजन चौहान,अर्जुन बेरिया, अनुराग शुक्ला,अर्चना आर्या, शिवपूजन सविता, वंदना गुप्ता, वीरेंद्र दिवाकर आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top