
हुगली, 25 जून (Udaipur Kiran) । इमरजेंसी के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आपातकाल के उस काले दौर को याद किया गया। इसी क्रम में भाजपा की हुगली संगठन जिला की ओर से मंगलवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के बद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक आयन बनर्जी, हुगली सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष गौतम चटर्जी सहित कई वक्ताओं ने आपातकाल की परिस्थितियों को याद करते हुए बताया कि आज लोकतंत्र की दुहाई देने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार ने कैसे उस समय लोकतंत्र की हत्या की थी। चुंचुड़ा तीन नंबर रेलगेट संलग्न इलाके में स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित इस सेमिनार में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
