
नई दिल्ली, 17 जून (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को चिराग दिल्ली के एक वातानुकूलित डिस्पेंसरी का वीडियो साझा कर भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आआपा के मोहल्ला क्लीनिकों की रंगाई पुताई करके भाजपा इसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर बता रही है।
सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर वीडियो साझा कर कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी पर नया पेंट करके उन्हें नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया जा रहा है । कहा जा रहा है भाजपा सरकार ने 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं।
उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पहले केजरीवाल सरकार द्वारा बनाई गई चिराग दिल्ली में स्थित वातानुकूलित डिस्पेंसरी पर आज भी 2017 में हुए उद्घाटन का पत्थर लगा हुआ है। पत्थर पर मेरा और सत्येंद्र जैन का नाम आज भी अंकित है। अब इसे भाजपा सरकार का आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया जा रहा है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने 100 दिन पूरे होने पर अपनी 20 बड़ी उपलब्धियां गिनाई थी। इसमें भाजपा सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि आयुष्मान आरोग्य मंदिर को बताया। सरकार का कहना है कि उसने अभी तक दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिए हैं। जबकि चिराग दिल्ली में आआपा के बनाए डिस्पेंसरी को नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया।
सौरभ भारद्वाज का कहा कि यह कोई आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं है बल्कि यह दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है। जिसका उद्घाटन 3 दिसंबर 2017 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मैने किया था।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। पिछले पांच साल से भाजपा सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कह रही थी कि वह सरकार में आएगी तो केंद्र सरकार से भारी भरकम फंड आएगा। उन्होंने कहा कि चिराग दिल्ली की डिस्पेंसरी की तरह ही पुराने मोहल्ला क्लीनिकों को पेंट कर बाकी के अन्य आयुष्मान अरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। मोहल्ला क्लीनिक का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखकर भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
