
मंडी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सनोर भाजपा मंडल में नगवाई से टकोली तक भव्य तिरंगा यात्रा मंडल अध्यक्ष मेहर चंद्र भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे व सभी स्नोर मंडल के कार्यकर्ता और स्थानीय जनता ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान भारत माता के जयकारे लगाए गए। मंडल भाजपा प्रभारी रेखा लौटी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर हर वर्ष भारतीय जनता पार्टी तिरंगा यात्रा का आयोजन करती है।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों का सम्मान करना है। भाजपा पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को संदेश दिया है कि अब भारत विश्व गुरु बन गया है। भारत अब अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकता है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से सीमाओं पर तैनात भारतीय सैनिकों का सम्मान करना भी इस आयोजन का उद्देश्य है। भड़ोल में नशा मुक्ति पर एकदिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना तथा नशे से प्रभावित लोगों की सहायता व सहयोग करना रहा। इसके साथ-साथ महाविद्यालय के स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित शपथ भी ग्रहण की गई । इसके अतिरक्त नशे के खिलाफ प्रतीकात्मक तौर पर एक पौधा रोपित कर जनसंदेश भी दिया गया। इस अवसर पर डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि नशे से दूर रहकर ही युवा विद्यार्थी व्यक्तिगत व सामाजिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि युवा हमारे राष्ट्र की ऊर्जा है और इस ऊर्जा के सकारात्मक इस्तेमाल से ही समाज की प्रगति को सुनिश्चित किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य की उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
