Uttar Pradesh

पंचायत स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाएगी भाजपा: संजय गुप्ता

भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों का छाया चित्र

प्रयागराज, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाएगी। यह एक महत्पवपूर्ण अभियान है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी सजगता के साथ अभी से जुट जाना है। यह बात बुधवार को भाजपा महानगर कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।

उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण अभियान में फर्जी मतदाताओं की पहचान को लेकर मेहनत करनी होगी, क्योंकि विपक्ष की साजिश के तहत भाजपा के वोटरों के नाम कटवाए भी जा सकते हैं इसलिए अभियान में लगने वाले कार्यकर्ताओं को पूरी होशियारी व मेहनत से काम करना होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर भी मतदाता सूची पर फोकस करना है। बूथ स्तर पर विशेष ध्यान देना है। 22 हजार नए बूथ बढ़ाए गए हैं पूरे प्रदेश में बीएलओ यदि लापरवाही करें तो कार्यकर्ता उनके बारे में सूचित करें। जो दिवंगत हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची से कटवाने का भी ध्यान रखना होगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इन चुनावों को लेकर एक कोर कमेटी भी बनाई जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रयागराज महानगर के भगवतपुर ब्लाक में ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे। जिसमें परिसीमन पर विशेष ध्यान देना है। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत चुनाव फार्म 2, 3 एवं 4 भरना होगा जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को गांवों में जाकर इस पर काम करना है। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा,जिसके तहत प्रातः 7 बजे चौक स्थित नीम के पेड़ के नीचे शहीद स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा,उसके बाद सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में शाम 4 बजे संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कारगिल युद्ध में शामिल सैनिकों एवं उनके परिजनों को भी आमंत्रित करना है। 27 जुलाई को महानगर के सभी 1216 बूथों पर मन की बात सुना जाएगा और एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जाएगा।

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के जिला संयोजक महानगर महामंत्री कुंज बिहारी मिश्रा व सह संयोजक महानगर उपाध्यक्ष प्रमोद मोदी, स्नातक चुनाव जिला संयोजक शैलेश पांडेय, सह संयोजक दीप द्विवेदी, पंचायत चुनाव जिला संयोजक राजू राय, सह संयोजक राम लोचन साहू व राजेश पटेल को बनाया गया है।

बैठक के दौरान प्रभा शंकर पांडेय, शशि वार्ष्णेय, रणजीत सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल, रमेश पासी, सचिन जायसवाल, अरुण पटेल, विजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, विजय पटेल, सुजीत कुशवाहा, गोपाल श्रीवास्तव, अजय सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top