पटना, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
इस सूची में कुल 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। लंबे इंतजार के बाद आई इस पहली लिस्ट में कई चर्चित नामों को जगह दी गई है, लेकिन लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नाम इसमें शामिल नहीं है।
पिछले कुछ दिनों से मैथिली ठाकुर के चुनावी मैदान में उतरने की अटकलें तेज थीं। उन्होंने हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावड़े तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा गर्म थी कि पार्टी उन्हें किसी सीट से टिकट दे सकती है।
हालांकि, भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद यह साफ हो गया है कि फिलहाल मैथिली ठाकुर को मौका नहीं मिला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैथिली ठाकुर को आने वाले चरणों में उम्मीदवार बनाया जाता है या नहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
