Haryana

भाजपा राज्यसभा सांसद प्रदेश में भाईचारा बिगाडऩे का कर रहे काम: यशपाल मलिक

फोटो कैप्शन 21आरटीके2ः पत्रकारों से बातचीत करते अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की हुई अहम बैठक, लिए गए कई बडे निर्णय

रोहतक, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की रविवार को गांव जसिया स्थित छोटूराम धाम में राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समाज व राष्ट्रहित को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए। साथ ही सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक में भाईचारा यात्रा को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही सरकार से बीसी-बी कैटेगरी में आरक्षण देने की भी समिति ने मांग की।

समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक ने कहा कि भाईचारा यात्रा से समाज में नई चेतना का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के कारण सभी विधानसभाओ पर बैठके आयोजित न होने से पांच अक्टूबर को प्रस्तावित भाईचारा यात्रा का समापन्न सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है, लेकिन भाईचारा यात्रा के उदेश्यों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही संगठन विस्तार को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यशपाल मलिक ने राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगडा द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राज्यसभा सांसद प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते है और इसी लिए भडकाऊ ब्यानबाजी करते है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद प्रदेश में भाईचारा बनाना नहीं बल्कि बिगाडऩे का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद लोगों को गुमराह कर रहे है। सन 1998 में गुरनाम सिंह आयोग बनकर आरक्षण मिल गया था, लेकिन जांगडा कभी सही तथ्य नहीं देगा, वह सिर्फ बीसी ए जातियों का शोषण कर अपना घर भरते है। प्रदेश का भाईचारा उनको अच्छा नहीं लग रहा है और इसी लिए वह भडकाऊ बयानबाजी कर रहे है, जोकि सरासर गलत है। देश व प्रदेश के विकास में सर्वसमाज का अहम योगदान है और राज्यसभा सांसद द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मंच पर अपने भडकाऊ भाषणों में किसी जाति विशेष समाज को टारगेट करना उनकी औच्छी मानसिकता को दर्शाता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया, आजाद लठवाल, गंगाराम श्योराण, कुलदीप गोदारा, सूरजमल जागलान, दयानंद देशवाल, जयभगवान डबास, सुरेन्द्र मलिक, बलवान कोटडा, जितेन्द्र धनखड़, बलदेव राठी, हरज्ञान मलिक, राज सिंह, सुरेन्द्र मलिक, कृष्ण, रमेश कुंडू, दिलबाग, संदी, हिम्मत सिंह, दिलबाग मलिक, महेन्द्र कुंडे प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top