Haryana

जीएसटी के लाभ बताने को भाजपा ने फील्ड में उतारे नेता

-दस लोकसभा क्षेत्रों में लगाए प्रभारी

-27 जिलों में होंगी प्रेस वार्ताएं

चंडीगढ़, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोमवार से जीएसटी की नई दरें देश में लागू होने जा

रही हैं। भाजपा ने केंद्र सरकार के इस फैसले को आमजन तक पहुंचाने के लिए व्यापक कार्यक्रमों

की रूपरेखा तैयार की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने रविवार को लोकसभा

क्षेत्रों में संयोजकों की तैनाती कर दी है। जीएसटी को लेकर पार्टी द्वारा चलाए जाने

वाले सभी कार्यक्रमों की निगरानी संयोजकों द्वारा की जाएगी। भाजपा ने संगठन के लिहाज

से हरियाणा को 27 जिलों में बांटा हुआ है। जिसके चलते जीएसटी के लाभ बताने के लिए संगठनात्मक

जिलों में प्रेस वार्ताएं करने का टास्क नेताओं को दिया गया है। इसके लिए भी पार्टी

की तरफ से ड्यूटियां लगाई गई हैं।

रविवार को जारी किए गए पत्र के अनुसार पूर्व मंत्री

असीम गोयल अंबाला, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा कुरुक्षेत्र, पूर्व मंत्री कंवर पाल को

करनाल, वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी को सोनीपत, पूर्व मंत्री डॉ.कमल गुप्ता को रोहतक, पूर्व

सांसद सुनीता दुग्गल को सिरसा, पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल को हिसार, राज्य सभा सांसद

किरण चौधरी को भिवानी, पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल को गुड़गांव तथा पूर्व मुख्य संसदीय

सचिव सीमा त्रिखा को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का संयोजक लगाया गया है।

इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश के

सभी मंत्रियों, सांसदों तथा वरिष्ठ नेताओं एव पूर्व मंत्रियों को 27 जिलों में जीएसटी

के संबंध में पत्रकार वार्ताएं करने के निर्देश जारी करते हुए बकायदा ड्यूटियां लगाई

हैं। इस सूची में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्ण पाल गुर्जर तथा मनोहर लाल के

नाम भी शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top