
–सरदार पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में 1 से 25 नवम्बर के मध्य निकलेगी 8 किलोमीटर की पदयात्रा
मुरादाबाद, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी-अपनी विधानसभाओं में 1 से 25 नवम्बर के मध्य 8 किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल होंगे। यह बातें भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने रविवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।
भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर और जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मनाने के उपलक्ष्य में बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर योजना बैठक हुई। भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2025 भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती का वर्ष है। देश भर में 31 अक्टूबर से 6 दिसम्बर तक ‘एकता और राष्ट्र निर्माण’ के संदेश के साथ तीन डेढ़ सौ यूनिटी मार्च पदयात्रा व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन तीन चरणों में होगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने आगे कहा कि भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह देश भर में धूमधाम से मनाई जाएगी। कहा कि 31 अक्टूबर को होने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ खिलाड़ी, युवा, महिलाएं, व्यापारी, किसान, मजदूर, शिक्षक, अधिवक्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को सुदृढ़ करना है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया कि 31 अक्टूबर को ही जिले के सभी बूथों पर सरदार वल्लभभाई पटेल का चित्र लगाकर पुष्पांजलि भी अर्पित की जाएगी। एक वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया जाएगा। 1 से 7 नवम्बर के मध्य स्कूल कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज, इत्यादि प्रोफेशनल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल के संदर्भ में निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। ताकि नई पीढ़ी सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा ले सके।
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमित जायसवाल, जिला महामंत्री राजन विश्नोई, चंद्रपाल सैनी, कमल प्रजापति, महानगर महामंत्री दिनेश शीर्षवाल आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल