
गुवाहाटी, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने गुवाहाटी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आज प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैकिया ने कहा कि मोदी असम के “ब्रांड एंबेसडर” हैं, जिन्होंने विश्व स्तर पर असम की धरोहर, कला, संस्कृति और गौरव को निरंतर बढ़ावा दिया है।
भाजपा प्रवक्ता जयंत कुमार गोस्वामी ने एक बयान के माध्यम से बताया कि यह प्रदर्शनी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई है, जिसे 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा और पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य, सांसद बिजुली कलिता मेधी, उपाध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा संयोजक डॉ. जूरी शर्मा बरदलै, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा देवी, किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज बोरबोरा, गुवाहाटी महानगर जिला अध्यक्ष तपन दास, गुवाहाटी के महापौर मृगेन शरणिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सेवा पखवाड़ा के दूसरे चरण में 2 अक्टूबर तक भाजपा मंडल समितियां रक्तदान शिविर, विद्यालयों-अस्पतालों-धार्मिक स्थलों-रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान, “विकसित भारत” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, पुस्तक वितरण, बौद्धिक गोष्ठियां और डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग जैसे कार्यक्रम आयोजित करेंगी।
इसके अतिरिक्त 21 सितम्बर को नमो मैराथन रन, 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर जिला स्तरीय संगोष्ठियां, बूथ स्तर पर वृक्षारोपण अभियान तथा आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल पर जागरूकता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
