
श्रीनगर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सत शर्मा (सीए) ने सोमवार को श्रीनगर में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
शर्मा कई वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुँचे और पार्टी शक्ति प्रदर्शन के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करना आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा की आधिकारिक प्रक्रिया का हिस्सा है जहाँ सत शर्मा को केंद्र शासित प्रदेश से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
