जम्मू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
भारतीय जनता पार्टी पूंछ के जिला अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह खालसा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ‘विदेशी हटाओ, देसी अपनाओ’ अभियान की शुरुआत की घोषणा की।
खालसा ने कहा कि यह अभियान देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करना समय की मांग है ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके और स्थानीय कारीगरों, व्यापारियों और उद्योगों को लाभ मिले।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे त्यौहारों और दैनिक जीवन में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सफल बनाएं।
खालसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए हर नागरिक को इस दिशा में योगदान देना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
