
भोपाल, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की राजधानी दिल्ली में आज (गुरुवार को) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल होंगे।
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों, जैसे विकास परियोजनाएं, नक्सलवाद और आर्थिक प्रगति, को संसद में उठाने की रणनीति पर चर्चा होगी। यह बैठक केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
