
हुगली, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनसंघ के संस्थापक और महान राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर रविवार को हुगली जिले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विभिन्न मंडल और बूथ स्तरों पर दिनभर कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने विभिन्न बूथों पर श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतीकात्मक मूर्ति स्थापित कर माल्यार्पण किया। साथ ही, कई इलाकों में सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर चंदनननगर के सरषेपाड़ा कालीतला मोड़ पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राज्य भाजपा नेता और कोलकाता के वार्ड 50 के पार्षद सजल घोष, अभिनेता सुमन बनर्जी, राज्य भाजपा के सचिव दीपांजन गुहा, हुगली जिला भाजपा अध्यक्ष गौतम चटर्जी और महासचिव सुरेश साव उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में कुल 53 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। रक्तदाताओं को भाजपा नेताओं द्वारा एक-एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
बलागढ़ में स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी के पैतृक घर में हुगली जिला भाजपा अध्यक्ष गौतम चटर्जी, अभिनेता सुमन बनर्जी और महासचिव सुरेश साव ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं जिराट में बच्चों के लिए ‘बसे आंको’ प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में 75 बच्चों ने भाग लिया जबकि रक्तदान शिविर में 43 महिला पुरुषों ने रक्तदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
