
धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कांगड़ा द्वारा वीरवार को नगरोटा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक विक्रम ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।
1947 का विभाजन भारतीय इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय : बिक्रम ठाकुर
इस मौके पर विक्रम ठाकुर ने कहा कि 1947 का विभाजन भारतीय इतिहास का सबसे दर्दनाक अध्याय था, जिसमें लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों लोग अपने घर-परिवार, ज़मीन-जायदाद छोड़कर विस्थापित हो गए। आज तक लंबे समय तक जो सरकार रही उसने हमारे गौरवशाली इतिहास को छुपाकर रखा। किसी भी किताब में विभाजन विभीषिका का वर्णन आज तक नहीं किया गया था और उस वक्त धर्म के आधार पर देश का बंटवारा उन्हीं के लोगों द्वारा किया गया था।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विस्थापित लोगों के लिए सदैव प्रयत्नशील है और मोदी स्वयं इस विषय को लेकर विस्थापित लोगों के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें न केवल उन बलिदानों को याद करने का अवसर देता है, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे को सुदृढ़ करने की प्रेरणा भी देता है।
कार्यक्रम में विभाजन के समय विस्थापन का दर्द झेलने वाले परिवारों के प्रतिनिधियों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
उस समय के विस्थापित नगरोटा बगवां के प्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी सुरेश दिवान ने अपना अनुभव सांझा किया। उन्होंने उस समय की कठिनाइयों, पीड़ा और संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे उन्होंने कठिन हालात में भी अपने जीवन को फिर से संवारने का साहस जुटाया है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सरवीण चौधरी, पूर्व विधायक अरूण मेहरा, पूर्व विधायक विशाल नैहरिया सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी, सभी मंडलों के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने विभाजन की विभीषिका में प्राण गंवाने वाले लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और संकल्प लिया कि देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
