
प्रयागराज, 22 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा के द्वारा मोहत्सिमगंज में चौपाल का कैम्प लगाया गया, जिसमें मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं गईं।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर कैंप के माध्यम से 70 वर्ष के ऊपर 242 वृद्ध जनों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अवसर मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा, राजेश केसरवानी, अनिल गुप्ता, अनमोल सक्सेना, हिमांशु गौड़, सीता राम गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, सुधांशु त्रिपाठी, रोहित भारती, जितेन जायसवाल, सौरभ चौरसिया आदि मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
